Free Fire से करोड़ों कमाने वाले यूट्यूबर Sahil Rana (As Gaming) ने खरीदी लग्ज़री Defender

Sahil-rana-new-Car
Free Fire
sahil rana भारत के सफल गेमिंग YouTubers में आते है | हाल ही में उन्होंने एक और सपना पूरा किया | sahil ने Land Rover Defender जैसी सन्दर SUV ली और जिसकी डिलीवरी का वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया, देखते ही देकते यूट्यूब पर वायरल हो गया |

Defender डिलीवरी का ख़ास पल

साहिल के इस पल को आपने इंस्टाग्राम रील पे साझा किया और आपने फैंस को जानकर दी| वीडियो में साहिल defender के साथ खड़े है, और सामने देखकर मुस्कुरा रहे है, उसके बाद defender को छूकर बोलते है , “Dreams do come true. Thank you to everyone who supported me on this journey. ” चन्द घंटों में लाखों में व्यूज और हजारों में कमेंट्स आ गए |

Sahil Rana का फैमली और बैकग्राउंड

साहिल हरियाण के एक मध्यवर्गीय परिवार से सम्बन्ध रखते है | उनके पिता सरकारी नौकरी में है, और माँ घर को समलती थी | sahil का जन्म एक छोटे से शहर में हुआ, sahil एक बेहद साधारण वातावरण में पाले है | जैसा की हर मिडल क्लास परिवार में पढ़ाई को प्रथमिकता दी जाती है वही sahil के घर का था | लेकिन sahil को मोबाइल गेम्स का शौक बचपन से था | इन्होंने शुरुआत छोटे फ़ोन से की और इसमें इनकी फैमली से साथ दिया |

सघर्ष से सफलता तक का सफर

शुरुआती समय में sahil के पास मॅहगा डिवाइस नहीं थे, और वीडियो एडिटिंग के लिए कोई सेटअप था | लेकिन साहिल ने हिमत हर नहीं मानी, लगे रहे | रोज वीडियो बनाते और डालते गए, बिना थके मेहनत करते गए | धीरे – धीरे उनका गेम प्ले बेहतर होगया, प्रेजेंटेशन और बोलने का अंदाज फैंस को अच्छ लगने लगा | जिसके चलते आज AS Gaming के यूट्यूब चैनल पे 20 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर है|

सोशल मिडिया पे फैंस

Sahil Rana साहिल के यूट्यूब चैनल AS Gaming पे 20.7 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर है, और उनके दूसरे व्लॉग चैनल sahil Rana Vlogs पे 1.35 मिलियन सब्सक्राइबर है | इंस्टाग्राम पर भी उनकी लोकप्रयिता कम नहीं है, 3.3 मिलियन से ज्याद फैंस है \

Sahil Rana ka कलेक्शन

Gaming की दुनिया की सायद कोई होगा जिसके पास इतनी लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन होगा | 1. Ford Mustang GT 2. Toyota Fortuner Legender 3. Mahindra Thar 4. Land Rover Defender

नेट वर्थ और कमाई के तरीके

अनुमानित है की Sahil Rana की नेट वर्थ 15 से 20 करोड़ है | कमाई के मुख्य तरीके है : यूट्यूब विज्ञापन ब्रांड डील लाइव स्ट्रॉमिंग और सुपर चैट्स मर्चेंडाइजिंग गेमिंग टुनमेंट्स

Read Also:

Related Post

arrow