sahil rana भारत के सफल गेमिंग YouTubers में आते है | हाल ही में उन्होंने एक और सपना पूरा किया | sahil ने Land Rover Defender जैसी सन्दर SUV ली और जिसकी डिलीवरी का वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया, देखते ही देकते यूट्यूब पर वायरल हो गया |
साहिल के यूट्यूब चैनल AS Gaming पे 20.7 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर है, और उनके दूसरे व्लॉग चैनल sahil Rana Vlogs पे 1.35 मिलियन सब्सक्राइबर है |
इंस्टाग्राम पर भी उनकी लोकप्रयिता कम नहीं है, 3.3 मिलियन से ज्याद फैंस है \
Defender डिलीवरी का ख़ास पल
साहिल के इस पल को आपने इंस्टाग्राम रील पे साझा किया और आपने फैंस को जानकर दी| वीडियो में साहिल defender के साथ खड़े है, और सामने देखकर मुस्कुरा रहे है, उसके बाद defender को छूकर बोलते है , “Dreams do come true. Thank you to everyone who supported me on this journey. ” चन्द घंटों में लाखों में व्यूज और हजारों में कमेंट्स आ गए |Sahil Rana का फैमली और बैकग्राउंड
साहिल हरियाण के एक मध्यवर्गीय परिवार से सम्बन्ध रखते है | उनके पिता सरकारी नौकरी में है, और माँ घर को समलती थी | sahil का जन्म एक छोटे से शहर में हुआ, sahil एक बेहद साधारण वातावरण में पाले है | जैसा की हर मिडल क्लास परिवार में पढ़ाई को प्रथमिकता दी जाती है वही sahil के घर का था | लेकिन sahil को मोबाइल गेम्स का शौक बचपन से था | इन्होंने शुरुआत छोटे फ़ोन से की और इसमें इनकी फैमली से साथ दिया |सघर्ष से सफलता तक का सफर
शुरुआती समय में sahil के पास मॅहगा डिवाइस नहीं थे, और वीडियो एडिटिंग के लिए कोई सेटअप था | लेकिन साहिल ने हिमत हर नहीं मानी, लगे रहे | रोज वीडियो बनाते और डालते गए, बिना थके मेहनत करते गए | धीरे – धीरे उनका गेम प्ले बेहतर होगया, प्रेजेंटेशन और बोलने का अंदाज फैंस को अच्छ लगने लगा | जिसके चलते आज AS Gaming के यूट्यूब चैनल पे 20 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर है|सोशल मिडिया पे फैंस

